बुधवार, मार्च 12 2025 | 10:17:22 PM
Breaking News
Home / राजकाज / मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश- बजट घोषणाओं पर राज्य सरकार एक्शन मोड पर
Chief Minister gave instructions - State government on action mode on budget announcements

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश- बजट घोषणाओं पर राज्य सरकार एक्शन मोड पर

प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव जिलों का करेंगे दौरा – बजट घोषणाओं को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा

 

जयपुर। विधानसभा में बजट 2025-26 प्रस्तुत किए जाने के तुरंत बाद राज्य सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और सचिवों को बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रभारी सचिव और प्रभारी मंत्री 22 एवं 23 फरवरी को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे।

 

मंत्रीगण 23 फरवरी को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में भूमि चिन्हीकरण और आवंटन की स्थिति के साथ ही वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं जिलों से संबंधित अन्य मुद्दों पर प्रभारी सचिव, जिला कलक्टर एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे तथा इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करेंगे। इसके पश्चात वे अपनी समीक्षा और निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवाएंगे। जिलों के प्रभारी सचिव 22 एवं 23 फरवरी को जिलों के दौरे पर रहेंगे तथा अपनी रिपोर्ट 24 फरवरी तक राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

Check Also

पारदर्शी और जवाबदेही शासन-प्रशासन सरकार की प्राथमिकता : मुख्य सचिव सुधांश पंत

मुख्य सचिव ने उदयपुर में ली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक     जयपुर। प्रदेश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *