शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 03:11:39 AM
Breaking News
Home / रीजनल / मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति – तारानगर में स्थापित होगा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय – 82 नवीन पद सृजित किये जाने की मंजूरी
Chief Minister approved: E-reading room will be built in Rawad Khatik Samaj Bhavan.

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति – तारानगर में स्थापित होगा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय – 82 नवीन पद सृजित किये जाने की मंजूरी

जयपुर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तारानगर (चूरू) में आयुर्वेद महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि व्यय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, उन्होंने इन संस्थानों के लिए 82 नवीन पद सृजित किये जाने की भी मंजूरी दी है।

 

मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के संचालन के लिए 41-41 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। महाविद्यालय के लिए सृजित होने वाले पदों में 20 शैक्षणिक एवं 21 अशैक्षणिक पद होंगे। शैक्षणिक में प्राचार्य का 1, सह-आचार्य के 8 एवं व्याख्याता के 11 पद शामिल हैं। जबकि, अशैक्षणिक पदों में पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, बुक लिफ्टर, लेखाधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, प्रयोगशाला तकनीशियन एवं लिफ्टर के 1-1, वरिष्ठ सहायक एवं म्यूजियम कीपर के 2-2, कनिष्ठ सहायक के 4 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 पद शामिल हैं।

 

 

इसी प्रकार, चिकित्सालय के लिए सृजित किये जाने वाले पदों में चिकित्सालय अधीक्षक, चिकित्सालय उप अधीक्षक, नर्सिंग ग्रेड-द्वितीय, वरिष्ठ सहायक एवं सहायक रेडियोग्राफर के 1-1, फार्मासिस्ट, कनिष्ठ सहायक, पंचकर्म सहायक (पुरुष), पंचकर्म सहायक (महिला), चौकीदार एवं माली के 2-2 तथा चिकित्साधिकारी, कनिष्ठ नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (परिचारक) के 8-8 पद शामिल हैं। महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लिए सृजित किये जाने वाले उक्त सभी पद आयुष शिक्षण सोसायटी के अधीन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *