जयपुर, भरतपुर, बाड़मेर, राजसमंद, सिरोही और श्रीगंगानगर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 75 सड़कों के निर्माण कार्य
जयपुर। जयपुर, भरतपुर, बाड़मेर, राजसमंद, सिरोही और श्रीगंगानगर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 75 सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होंगे। इन कार्यों पर 79.76 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने इन कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र में यातायात के लिए सड़कें सृदृढ़ होंगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने एवं अन्य आधारभूत कार्य करवाए जाने की घोषणा की थी।