जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड (30 मार्च) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शर्मा ने कहा कि वरूण अवतार भगवान झूलेलाल ने सामाजिक सद्भाव, त्याग, समर्पण, प्रेम और अहिंसा जैसे मानवीय मूल्यों की स्थापना कर समाज को उन्नति की राह दिखाई। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान झूलेलाल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर प्रदेश की खुशहाली में अपना योगदान दें ताकि देश व प्रदेश प्रगति के नए आयाम छू सकें।
