मंगलवार, अप्रैल 01 2025 | 02:05:24 AM
Breaking News
Home / रीजनल / मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवचयनित कार्मिकों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
Chief Minister Bhajan Lal Sharma will hand over appointment letters to the newly selected personnel

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवचयनित कार्मिकों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव, कोटा में आयोजित होगा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की होगी शुरूआत, स्किल नीति एवं युवा नीति का होगा विमोचन

 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। युवाओं के रोजगार के सपनों को समयबद्ध भर्ती परीक्षा आयोजित कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वहीं संकल्प पत्र में आमजन से किए गए वादों को पूरा किया जा रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 मार्च (शनिवार) को कोटा के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवचयनित कार्मिकों को नियुक्त पत्र प्रदान कर उनसे संवाद करेंगे।

 

मुख्यमंत्री शर्मा इस कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, पठन दक्षता के आकलन एवं उपचार हेतु एआई आधारित ऐप का शुभारंभ, विद्यार्थी उपस्थित ऐप का शुभारंभ, ऑन डिमांड परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने एवं 1 जुलाई, 2025 से ऑन डिमांड परीक्षा के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। श्री शर्मा कार्यक्रम में डिजिटल प्रवेशोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही विद्यार्थियों को बैग एवं यूनिफॉर्म सम्बंधी राशि की भी डीबीटी करेंगे। वहीं, अटल ज्ञान केन्द्र के दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।

 

शर्मा प्रदेश के युवाओं के लिए स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा निजी क्षेत्र में प्रथम बार रोजगार पाने पर 10 हजार रूपये की सहायता हेतु योजना के दिशा-निर्देश, द्रोणाचार्य अवार्डियों को भूमि आवंटन हेतु दिशा-निर्देश, नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। कोटा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पूर्व जयपुर में ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ एवं रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे

 

Check Also

Free travel for women in buses on International Women's Day

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चेटीचण्ड पर शुभकामनाएं

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड (30 मार्च) के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *