नवसृजित विभिन्न चिकित्सालयों के लिए अतिरिक्त पद सृजन की मंजूरी, सीएचसी तूंगा में खोला जाएगा 50 बैड्स का जनाना हॉस्पिटल विंग
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नवीन चिकित्सालय खोलने तथा विभिन्न चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है। साथ ही, उन्होंने नवसृजित चिकित्सालयों के संचालन हेतु नवीन पद सृजित करने की भी मंजूरी दी है।
श्री गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार पाली जिले की पाली पंचायत समिति के गांव केरला, काणदरा एवं रानी पंचायत समिति के गांव पादरली तुरकान, सेदरिया में मानदंडों में शिथिलन देते हुए नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। इसी प्रकार, मानदंडों में शिथिलन देते हुए बाड़मेर जिले की गिडा पंचायत समिति के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र चीबी, जयपुर जिले की झोटवाड़ा पंचायत समिति अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंवार एवं अलवर जिले की थानागाजी पंचायत समिति अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र अंगारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सीकर जिला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जीणमाता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। इसी प्रकार, पाली जिले की सुमेरपुर पंचायत समिति के अंतर्गत एमसीडब्ल्यूसी केन्द्र ढ़ोला को मानदंडों में शिथिलन देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले की लूणी पंचायत समिति अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र खाराबेरा पुरोहितान तथा घटियावली पंचायत समिति अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र भीयासर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने तथा उक्त दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 18 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। साथ ही, धौलपुर जिले की सैंपउ पंचायत समिति के गांव जमालपुर एवं धौलपुर पंचायत समिति के गांव मसूदपुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाकर उक्त दोनों पीएचसी के लिए 20 अतिरिक्त पदों के सृजन की भी मंजूरी दी है। इसी प्रकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तूंगा (जयपुर) में 50 बैड्स का मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर (जनाना हॉस्पिटल विंग) खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस सेंटर के लिए 22 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।