जयपुर| बजाज ऑटो चेतक स्कूटर के बाद बाइक और तिपहिया सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारेगी। चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा को हरी झंड़ी दिखकर रवाना करने से पूर्व बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक चेतक की बिक्री जनवरी में पूणे से शुरू होगी तथा कीमत की घोषणा भी उसी समय की जायेगी। यह स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद अस्सी किलोमीटर चल सकेगा। शर्मा ने बताया कि चार्जिंग की समस्या का समाधान करने के लिए शहर में शॉङ्क्षपग मॉल्स, सिनेमाघर आदि स्थानों का चयन कर चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। दिल्ली से 16 अक्टूबर को रवाना हुई इलेक्ट्रिक चेतक यात्रा तीन हजार किलोमीटर का सफर कर पूर्ण में पूरी होगी।
