जैन संत कहां चातुर्मास कर रहे हैं, इसके बारे में कॉरपोरेट पोस्ट से जानकारी ली जा सकती है।
स्थानकवासी-
जैतारण– श्रमण संघ के पूज्य गुरूदेव श्री रूपचंद जी म.सा, उपप्रवर्तक श्री सुकुन मुनि म.सा, अमृत मुनि जी म.सा, महेष मुनि म.सा, राकेष मुनि म.सा, मुकेष मुनि म.सा, हरीष मुनि म.सा, नानेष मुनि म.सा, हितेष मुनि म.सा, सचिन मुनि म.सा, अखिलेष मुनि म.सा, वरूण मुनि म.सा सहित आदि ठाणा का चातुर्मास जैतारण में होगा.
बाडमेर- श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर रमेष मुनि म.सा आदि ठाणा 2 का खंडप जिला बाड़मेर में होगा. अध्यक्ष सुमेरमल सुराणा से जानकारी ली जा सकती है.
बैंगलोर– श्री पारसमुनि म.सा उपाध्याय, श्री रविंद्र मुनि म.सा, रमणीक मुनि म.सा आदि ठाणा 9 का गोडवाड़ भवन बैंगलोर में रहेंगे. अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना से जानकारी ली जा सकती है.
चैन्नई- उपप्रवर्तक श्री विनय मुनि म.सा, गौतम मुनि म.सा आदि ठाणा का साहूकार पेठ में चातुर्मास होगा. अध्यक्ष आनंदमलजी छल्लानी से जानकारी ली जा सकती है.
पंजाब- उपप्रवर्तक विनय मुनि म.सा, तपोकेसरी सम्मति मुनि म.सा आदि ठाणा 3 का भटिंडा के कपड़ा बाजार में चातुर्मास होगा.
वैल्लोर– पंडित रत्न श्री ज्ञान मुनिजी म.सा आदि ठाणा 2 का शांति भवन में चातुर्मास होगा. अध्यक्ष सुमतिलाल भटवेरा से जानकारी ली जा सकती है.
सिकन्दराबाद– उपप्रवर्तक पंकज मुनि म.सा, ललित लेखक वरूण मुनि म.सा आदि ठाणा 5 का मारूति विधि स्टेषन रोड सिकंद्राबाद में चातुर्मास होगा. अध्यक्ष पारसमल डूंगरवाल से जानकारी ली जा सकती है.
चेन्नई- श्री कपिल मुनि जी म.सा का न्यू साउथ रोड गोपालपुरम चेन्नई में चातुर्मास रहेगा अध्यक्ष अमरचंद जी छाजेड़ से जानकारी ली जा सकती है
कोल्हापुर– तपस्वी सरल महासती कंचन कंवर जी म.सा, श्री सुप्रभाती जी म.सा आदि थाना 8 का वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महावीर जैन भवन इचलकरंजी जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र में चातुर्मास रहेगा अध्यक्ष पदमजी खाबिया से संपर्क किया जा सकता है.
जालोर– महासती पुष्पावती जी म. सा, श्री राजमती जी आदि ठाना का फॉलवास, जालौर में चातुर्मास रहेगा
अजमेर– शांत मूर्ति महाश्रमणी श्री रमीला कंवरजी म.सा आदि ठाना 5 के साथ वैशाली नगर अजमेर में चातुर्मास रहेगा.अध्यक्ष उम्मेदराज चोपड़ा से संपर्क किया जा सकता है.
जोधपुर– सरल मना महाशति श्री मनोहर कुमारी जी म.सा आदि थाना 6 के साथ महावीर भवन मोती चौक नीमच की हवेली में विराजमान है अध्यक्ष सुरेश जी भंडारी से संपर्क किया जा सकता है
चित्तौरगढ़– चंद्रिका श्रमण रत्न सरलमना, श्री बसंता कंवरजी आदि ठाना 4 के साथ पोस्ट राशमी जिला चित्तौरगढ़ में रहेंगे. अध्यक्ष दौलतराज पोखरना से संपर्क किया जा सकता है.
पाली- तपाचार्य महासती श्री जयमाला जी म.सा आदि थाना 6 के साथ वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ रघुनाथ स्मृति जैन भवन रुई कतला जिला पाली में विराजमान रहेंगे अध्यक्ष धनराज जी का काटेड से संपर्क किया जा सकता है.
सूरत– परम विदुषी महासाध्वी कंचन कंवर जी महाराज सा आदि ठाणा 3 के साथ सूरत चंदन वन सोसाइटी ऑपोजिट साउथ जोन ऑफिस के सामने सूरत में विराजमान रहेंगे. अध्यक्ष छीतरमल रांका से संपर्क किया जा सकता है.
अलवर– चेतना जी म.सा आदि ठाणा 3 के साथ महावीर भवन बस स्टैंड के पास अलवर में विराजमान रहेंगें. अध्यक्ष दिनेश कुमार जी पालावत से संपर्क किया जा सकता है.
रायचूर -दीपिका तत्व चिंतामणि श्री सत्य प्रभा जी महाराज का आदि थाना के साथ महावीर कटपीस सेंटर मालवीय जिला रायचूर कर्नाटका में विराजमान रहेंगे अध्यक्ष गणेश मलजी रुणवाल से संपर्क किया जा सकता है.
मुंबई- महा साध्वी श्री निर्मल कंवर जी म.सा आदि ठाना 2 के साथ मरूधर केसरी जैन गोशाला गुरु वाली टिटवाला कल्याण ठाणे मुंबई महाराष्ट्र में विराजमान रहेंगे डॉक्टर किशोर जी जैन से संपर्क किया जा सकता है.