सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:11:30 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला
Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान में 675 ई-बसें संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Jaipur. भारत के बी2जी, बी2बी और बी2सी सेक्टरों में अग्रणी यात्री बस सेवा कंपनियों में से एक, चार्टर्ड स्पीड ने घोषणा की है कि उसे राजस्थान में 675 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) द्वारा दिया गया है। कंपनी प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत राजस्थान के आठ शहरों में इन बसों की खरीद, परिचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी निभाएगी। इसका लक्ष्य प्रतिदिन 2.25 लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करना और 1300 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे परिवहन और रोजगार के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा।

 

चार्टर्ड स्पीड सार्वजनिक परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहती है और देश को बेहतर और सुरक्षित परिवहन समाधान प्रदान करने के अपने दृष्टिकोण पर काम कर रही है। इस पहल के तहत कंपनी अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में शहर के भीतर चलने वाली ई-बसों की आपूर्ति और संचालन करेगी।

 

चार्टर्ड स्पीड के पूर्णकालिक डायरेक्टर, श्री संयम गांधी ने कहा, “यह उपलब्धि राजस्थान में एक अधिक स्वच्छ और कुशल परिवहन प्रणाली बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत हम पारंपरिक इंजन वाली बसों से हटकर इलेक्ट्रिक बसों के आधुनिक बेड़े की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे शहरी परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। हमारा उद्देश्य कम कार्बन उत्सर्जन वाले भविष्य की ओर बढ़ना, प्रदूषण कम करना और लाखों यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल यात्रा के विकल्प देना है। इस पहल के माध्यम से हम एक स्वच्छ, बेहतर और आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान देने की उम्मीद रखते हैं।”

 

कंपनी अपने बेड़े को पारंपरिक इंटरनल कंबशन इंजन वाहनों से हरित ईंधन से चलने वाली बसों में बदलने की प्रक्रिया में है। यह पहल टिकाऊ और हरित परिवहन की दिशा में कंपनी की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। चार्टर्ड स्पीड वर्तमान में गुजरात, मध्यप्रदेश, ओडिशा और असम में 1800 से अधिक बसों का परिचालन कर रही है, जिससे प्रतिदिन 3.5 लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलती है। कंपनी में 4800 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, जो इसके निरंतर विकास और सेवा विस्तार में योगदान दे रहे हैं।

Check Also

Lockdown: Maruti Suzuki did not sell a single car in April

मारुति सुजुकी इंडिया ने 4 प्रतिशत तक बढ़ाई कीमत, अप्रैल से होगी लागू

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड’ ने सोमवार को इस साल तीसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *