नई दिल्ली. सरकारी बैंकों से हजारों करोड़ रुपये कर्ज लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट एक महीने में दायर की जा सकती है जिसमें किंगफिशर एयरलाइन्स को लोन देने वाले कई वरिष्ठ बैंक अधिकारियों के भी नाम होंगे। किंगफिशर एयरलाइन्स को एसबीआई बैंक के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के समूह द्वारा दिए गए 6000 करोड़ रुपये के लोन के मामले में यह पहली चार्जशीट होगी। गौरतलब है कि माल्या की कंपनी को 1600 करोड़ रुपये दिए थे। एजेंसी ने पिछले साल बैंक से जुड़े 900 करोड़ रुपये के पेंडिंग लोन के मामले में विजय माल्या के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी जिसमें कथित तौर पर बैंक के कई बड़े अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों के नामों का खुलासा किए बिना सूत्रों ने बताया कि बैंकों के समूह के द्वारा दिए गए लोन के मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और एक महीने के भीतर चार्जशीट दायर की जा सकती है। इसमें बैंकों के कई वरिष्ठ और रिटायर्ड अधिकारियों के नाम होंगे।
