जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोछड़ (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोछड़ (Deepak Kochhar) के खिलाफ वीडियोकॉन धन शोधन मामले (Videocon money laundering case) में आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं। इस आरोप पत्र में कोछड़ के अलावा अन्य लोगों के भी नाम हैं। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) के बीच कथित तौर पर हुए धन शोधन मामले से जुड़ा है।
वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के नाम भी शामिल
ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र में वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) और इसके चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Chairman Venugopal Dhoot) के नाम भी शामिल हैं। धूत (Chairman Venugopal Dhoot) और दीपक कोछड़ (Deepak Kochhar) की कंपनियों के नाम भी आरोप पत्र में शामिल हैं। फरवरी 2009 में मामला दर्ज होने के बाद दाखिल यह पहला आरोप पत्र है। ईडी ने मुंबई सत्र न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। समझा जा रहा है कि ईडी (ED) ने इस धन शोधन मामले (money laundering case) में बड़े पैमाने पर दस्तावेज की जांच की है। सबूतों और जांच में निकल कर आए तथ्य ईडी ने बुधवार को न्यायालय को सौंप दिए। हालांकि न्यायालय ने आरोप पत्र का अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। इस मामले पर सुनवाई 11 नवंबर तक के लिए मुल्तवी कर दी गई है।
वीडियोकॉन समूह को आवंटित रकम की हेराफेरी
एक सूत्र ने कहा कि जांच मुख्य रूप से वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) को आवंटित रकम की हेराफेरी से जुड़ा है। इस ऋण का कुछ हिस्सा कोछड़ की कंपनियों को भी गया है। सूत्र ने कहा, ‘जून 2009 और अक्टूबर 2011 के बीच 1,875 करोड़ रुपये मूल्य के छह ऋण वीडियोकॉन समूह और इसके साथ जुड़ी कंपनियों को आवंटित किए गए थे। यह कथित तौर पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की तय नीतियों के खिलाफ था।’
Festive Season में ICICI, Axis बैंक ने दिया झटका, कैश जमा करने पर लगेगा चार्ज