शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:31:57 PM
Breaking News
Home / बाजार / मालामाल होने का मौका, लॉन्च हो रहे हैं दो शानदार IPO
Chance to be rich, two great IPOs are being launched

मालामाल होने का मौका, लॉन्च हो रहे हैं दो शानदार IPO

नई दिल्ली। Happiest Minds, Route Mobile के IPO को पाने से आप चूक गए तो कोई बात नहीं, अगले हफ्ते आप फिर से दो नए IPO में पैसा लगा सकते हैं. अगले हफ्ते दो कंपनियों के IPO शेयर बाजार में आने वाले हैं. इनमें एक है Angel broking और दूसरा Chemcon Speciality Chemicals का है. Chemcon Speciality Chemicals का IPO 21 सितंबर को शेयर बाजार में आएगा, जबकि एंजेल ब्रोकिंग का IPO 22 सितंबर को आएगा.

कैमकॉन स्पेशलिटी कैमिकल्स का IPO

Chemcon Speciality Chemicals का IPO 21 सितंबर यानि सोमवार को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 338 से 340 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 165 करोड़ रुपये वैल्यू तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर्स के 45 लाख शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा जाएगा. कंपनी का IPO 23 सितंबर को बंद होगा. इस IPO का लॉट साइज 44 शेयरों का है, यानि 14872 रुपये का एक लॉट पड़ेगा.

Angel Broking का आईपीओ

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग का IPO अगले दिन 22 सितंबर को खुलेगा. IPO के जरिये कंपनी का 600 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. इस IPO का प्राइस बैंड 305 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO 24 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि कंपनी के प्रमोटर और अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे. एंकर निवेशक 21 सितंबर को ही बोली लगा सकेंगे. IPO के लिए लॉट साइज 49 शेयरों का है, यानि 14945 रुपये एक लॉट साइज की कीमत होगी.

लॉकडाउन के बाद छोटे निवेशकों ने शेयर गिरवी रख जुटाए 1,000 करोड़ rs

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *