नई दिल्ली. आने वाले पांच साल में देश के एमएसएमई सेक्टर में एक करोड़ नौकरियों के मौके बनने की उम्मीद है। जापान की रिसर्च फर्म नोमूरा रिसर्च इंस्टिट्यूट (एनआरआई कंसंल्टिंग एंड साल्यूशंस) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से खरीदने वाली कुछ चीजों को अगर घरेलू स्तर पर बनाया जाए तो देश की कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा। ऐसे में नई नौकरियों के मौके मिलेगें। रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खेलकूद के सामान, वैज्ञानिक उपकरण, कपड़ा मशीनरी, बिजली के पंखे, रबड़े, प्लास्टिक और संबंधित उत्पादों सहित कई अन्य उत्पाद सेक्टर में एमएसएमई को और विकसित करने से रोजगार के अतिरिक्त अवसर पैदा हो सकते हैं।
Tags chance for 1 crore jobs will be make in 5 years economic development employment oppotunity hindi news for jobs hindi samachar market news
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …