जयपुर। इन्वेस्टमेन्ट प्रोफ़ेशनल्स (investment professionals) के एक वैश्विक संघ, सीएफए इन्स्टीट्यूट (CFA Institute) ने सीएफए प्रोग्राम को विकसित करने के अपने निरंतर प्रयासों के चलते इस प्रोग्राम में महत्वपूर्ण सुधारों की घोषणा की। ये परिवर्तन आज की पीढ़ी के कैंडिडेट्स के सीखने के तरीक़े को संबोधित करते हैं और उन्हें इस प्रोफ़ेशन में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं, साथ ही इंडस्ट्री में आवश्यक नैतिक प्रोफ़ेशनल्स की कमी को पूरा करते हैं।
ज्ञान और कौशल में प्रगति
मार्गरेट फ्रैंकलिन सीएफए प्रेज़िडेन्ट एवं सीईओ सीएफए इन्स्टीट्यूट (CFA Institute) ने कहा, “इंडस्ट्री में ये सुधार हमारे कैंडिडेट्स व एम्पलॉयर्स के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। वास्तव में, वर्ष 1963 में सीएफए प्रोग्राम के आरंभ होने के बाद से अब तक किया गया ये सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन है। हमने बड़े पैमाने पर एम्पलॉयर्स, कैंडिडेट्स, संभाव्य कैंडिडेट्स, और इंडस्ट्री के लोगों से सीधे फ़ीडबैक प्राप्त करने के लिए गहन रिसर्च की ताकि भविष्य के इन्वेस्टमेन्ट प्रोफ़ेशनल्स को हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले ज्ञान और कौशल में प्रगति करने के सर्वोत्तम तरीक़ों को सूचित किया जा सके।
इन्वेस्टमेन्ट मैनेजमेन्ट प्रोफ़ेशनल्स को एक कदम आगे रखना सुधारों का उद्देश्य
इन्वेस्टमेन्ट मैनेजमेन्ट इंडस्ट्री के लिए सीएफए इन्स्टीट्यूट इस सीएफए प्रोग्राम के माध्यम से* “फ़्यूचर-रेडी टैलेन्ट पूल’ विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इंडस्ट्री में पिछले कुछ वर्षों में तेज़ी से परिवर्तन आया है और इन सुधारों का उद्देश्य इन्वेस्टमेन्ट मैनेजमेन्ट प्रोफ़ेशनल्स को एक कदम आगे रखना है। इन सुधारों के साथ, सीएफए प्रोग्राम
कैंडिडेट्स और अधिक जॉब-रेडी होंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ उठाना सीखेंगे और विशिष्ट मार्केट सेगमेन्ट्स में विकासों के अनुरूप होंगे। इन परिवर्तनों में प्रोग्राम के पाठ्यक्रम को अधिक तेज़ और स्मार्ट बनाने के लिए सीखने के नये तरीक़ों को भी शामिल किया गया है।” जैसा कि सीएफए इन्स्टीट्यूट की आरती पोरवाल, कन्ट्री हेड, भारत ने अपने वक्तव्य में बताया।
उच्च प्रशिक्षित प्रोफ़ेशनल्स की आवश्यकता
क्रिस वीज़, सीएफए, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं हेड ऑफ़ क्रेडेन्शियालिंग ने कहा, “हमने इन परिवर्तनों पर विचार करते हुए कई वर्षों तक मार्केट की ज़रूरतों पर रिसर्च की है। हमने कैंडिडेट्स, स्टूडेन्ट्स, एम्पलॉयर्स, हमारे मैंबर्स व सोसाइटियों, और फ़ायनान्स इंडस्ट्री की दुनिया में अन्य लोगों से बात की। चूंकि इन्वेस्टमेन्ट पोर्टफ़ोलियो में 10 ट्रिलियन डॉलर के निजी बाज़ार अभी भी एक बड़ी भूमिका निभाना जारी रखे हुए हैं और जैसा कि 130 ट्रिलियन डॉलर के वेल्थ मैनेजमेन्ट सेगमेन्ट के लिए अधिक उच्च प्रशिक्षित प्रोफ़ेशनल्स की आवश्यकता होती है।