मुंबई. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी व श्लोका मेहता आज यानि 9 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। यह शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से जानी-मानी हस्तियों का आना शुरू हो चुका है। शादी के लिए मुंबई स्थित अंबानी हाउस ‘एंटीलिया’ को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आकाश और श्लोका की शादी के बाद 11 मार्च को ग्रैंड रिसेप्शन होगा जिसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। श्लोका मेहता के पिता अरुण रसेल मेहता का डायमंड का बिजनेस है।
