नई दिल्ली। अग्रणी भारतीय टायर निर्माता सिएट लिमिटेड ने 17 और 18 अक्टूबर को ‘सिएट ग्राहक दिवस’ के पहले संस्करण की मेजबानी की। अपनी तरह की पहली अपनी ग्राहक सहभागिता गतिविधि में, शीर्ष प्रबंधन सहित लगभग 400 सिएट कर्मियों ने लगभग 162 सिएट शॉप्स का दौरा किया और भारत के 28 शहरों में चैनल भागीदारों के साथ बातचीत की। पहल को संगठन के ग्राहक-केंद्रित संस्कृति को सुदृढ़ करने और आज के दिन और समय में ग्राहक की बढ़ती जरूरतों को समझने के लिए डिजाइन किया गया था। सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनंत गोयंका ने कहा कि इस पहल से हमें जो ज्ञान प्राप्त हुआ है, वह हमें गतिशीलता को सुरक्षित और प्रतिदिन और अधिक स्मार्ट बनाने के हमारे उद्देश्य के करीब लाने में मदद करेगा।
