मुंबई| कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) ने आज घोषणा की कि वह अपनी प्रमुख परिसंपत्तियों में से एक ग्लोबल विलेज टेक पार्क को ब्लैकस्टोन को बेचना चाहती है। इसका मूल्यांकन 2,600 करोड़ रुपये से 3,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। बेंगलूरु की कंपनी सीडीईएल ने कहा कि उसने इस संबंध में ब्लैकस्टोन के साथ एक गैर-बाध्यकारी आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि ब्लैकस्टोन की ओर से सभी जरूरी कार्यवाही पूरी होने और नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद इस सौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें 30 से 45 दिन का समय लग सकता है।
अगर यह सौदा होता है तो इससे सीडीईएल को अपना कर्ज घटाने में मदद मिलेगी। माइंडट्री में हिस्सेदारी बेचकर कंपनी को करीब 2,100 करोड़ रुपये मिले थे और अब उस पर करीब 5,200 करोड़ रुपये का कर्ज है। ग्लोबल विलेज टेक पार्क का मालिकाना हक सीडीईएल की सहयोगी कंपनी टेंगलिन डेवलपमेंट्स के पास है। 91 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस पार्क का बिल्ट अप एरिया करीब 40 लाख वर्ग फुट है। साथ ही इसमें और 50 लाख वर्ग फुट कार्यालय की जगह विकसित की जा सकती है। यह बेंगलूरु के बाहरी इलाके में मैसूरु रोड पर स्थित है और इसमें एसेंचर और माइंडट्री जैसी प्रमुख कंपनियों के कार्यालय हैं। इससे कंपनी को हर साल करीब 250 करोड़ रुपये किराया मिलता है।