शनिवार, नवंबर 23 2024 | 03:11:44 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / सीबीएसई ने स्कूली बच्चों के लिए स्टार्टअप विचारों का सबसे बड़ा उत्सव ‘यूथ आइडियाथॉन 2023’ शुरू किया

सीबीएसई ने स्कूली बच्चों के लिए स्टार्टअप विचारों का सबसे बड़ा उत्सव ‘यूथ आइडियाथॉन 2023’ शुरू किया

नई दिल्ली- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने अपने नई दिल्ली मुख्यालय में यूथ आइडियाथॉन 2023 शुरू किया। यह स्कूली बच्चों के लिए स्टार्टअप विचारों का भारत का सबसे बड़ा उत्सव है जिसकी शुरुआत प्रबंधन उद्यमशीलता पेशेवर कौशल परिषद और थिंकस्टार्टअप द्वारा 2021 में की गई।

यूथ आइडियाथॉन 2023 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन डाक्टर बिस्वजीत साहा, निदेशक (कौशल विकास), डाक्टर जोसेफ इमैनुअल, निदेशक (अकादमिक) और डाक्टर (सुश्री) प्रज्ञा एम सिंह, निदेशक (अकादमिक आकलन) द्वारा 6 अक्टूबर, 2023 को सीबीएसई मुख्यालय में यूथ आइडियाथॉन 2022 के इनक्यूबेशन एवं फेलोशिप अनुदान के शीर्ष 5 विजेताओं की उपस्थिति में किया गया। इन विजेताओं ने थिंकस्टार्टअप द्वारा इनक्यूबेशन के पिछले एक वर्ष के दौरान अपने अनूठे स्टार्टअप्स के विवरण एवं प्रगति को लेकर प्रस्तुति दी।

शिक्षकों की उपस्थिति के बीच सीबीएसई के निदेशक (कौशल विकास) डाक्टर बिस्वजीत साहा ने कहा,“यूथ आइडियाथॉन का प्रयास ऐसे परिवर्तनकारी लोगों को प्रेरित कर उनका निर्माण करना है जो भारत को वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में ले जा सकते हैं। नवप्रवर्तन का यह बहुमंचीय उत्सव ना केवल भारत के सबसे प्रतिभावान युवा उद्यमी मस्तिष्क की पहचान कर उन्हें सामने लाता है, बल्कि स्कूलों के बीच नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता की भावना पैदा करने की दिशा में काम करता है। यूथ आइडियाथॉन युवा विद्यार्थियों को समाज की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तेजी से बदलती दुनिया की जटिलताओं पर पैनी नजर रखने के लिए तैयार करता है।”

सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) डाक्टर जोसेफ इमैनुअल ने कहा, “पुरातन समय से भारत इस विश्व को आसान अनूठे समाधान उपलब्ध कराता रहा है। किसी भी समाज को विश्व नेता बनने के लिए नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता की संस्कृति पैदा करनी पड़ती है। हम चाहते हैं कि इसे स्कूलों में पेश किया जाए। यूथ आइडियाथॉन उसी दिशा में एक पहल है। यह एक समग्र कार्यक्रम है जो छह सप्ताह से अधिक समय तक चलता है जहां एमईपीएससी और थिंकस्टार्टअप कक्षाओं में नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशालाएं चलाते हैं। स्कूलों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।”

 

इस लांच कार्यक्रम में सीबीएसई की निदेशक (अकादमिक आकलन) डाक्टर (सुश्री) प्रज्ञा एम सिंह ने कहा,“यूथ आइडियाथॉन, विचारों का एक मैराथन है। यह विद्यार्थियों, अध्यापकों और स्कूलों का नवप्रवर्तन और स्टार्टअप्स से परिचय कराता है। पांच चरण वाला यह उत्सव सभी के लिए सीखने का एक महान अवसर है।”

 

थिंकस्टार्टअप की संस्थापक सुश्री शिवानी सिंह कपूर ने कहा,“युवा मस्तिष्क में उद्यमी सोच का निर्माण आज के समय की नितांत आवश्यकता है। यह केवल स्कूलों में हो सकता है। यूथ आइडियाथॉन इसी दिशा में एक प्रयास है। हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से प्रेरित होते रहे हैं। यह तभी हो सकता है जब हम स्कूल में रहते युवाओं में पूछताछ और नवप्रवर्तन की भावना पैदा करें। यूथ आइडियाथॉन के जरिए हम शीर्ष 25 टीमों के लिए 15,000-15,000 रुपये के साथ प्रोटोटाइपिंग अवार्ड और शीर्ष 10 टीमों को एक-एक लाख रुपये के इनक्यूबेशन अनुदान के रूप में स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों के प्रयासों को प्रोत्साहित करते हैं।”

 

इस अवसर पर यूथ आइडियाथॉन के निदेशक संजीव शिवेश ने कहा,“यूथ आइडियाथॉन एक समग्र कार्यक्रम है जिसे हाईस्कूल के विद्यार्थियों एक स्टार्टअप पारितंत्र का निर्माण करने और विद्यार्थियों में ऊर्जा भरने के लिए डिजाइन किया गया है। वर्ष 2022 के संस्करण में 7,000 से अधिक स्कूलों से 95,000 विद्यार्थियों ने भागीदारी की थी। हमने कक्षाओं में नवप्रवर्तन, डिजाइन और उद्यमशीलता पढ़ाने के लिए 12,000 स्कूली अध्यापकों को प्रशिक्षित भी किया। इस वर्ष हमें स्कूलों और विद्यार्थियों में अधिक रुचि देखने को मिल रही है। सभी के लिए यह पूरा कार्यक्रम निःशुल्क है। यह प्रायोजक बजाज अलियांज लाइफ, कॉनकोर लिमिटेड, शीएटवर्क, आईआईटी रुड़की के टाइड्स बिजनेस इनक्यूबेटर, मैकमिलन, अनलॉक फिट और कई अन्य साझीदारों से मिले सहयोग से संभव हुआ है।”

 

यूथ आइडियाथॉन 2023 विद्यार्थियों, मार्गदर्शक अध्यापकों और स्कूलों के लिए उत्साहजनक पुरस्कार और पहचान के अवसरों के साथ उद्यमशील सोच का एक पांच चरण वाला उत्सव है। यूथ आइडियाथॉन के अंतर्गत छठे चरण में बोनस की व्यवस्था है जहां शीर्ष 10 विद्यार्थी टीमों को वास्तविक जीवन के कारोबारी उद्यम लगाने के लिए तैयार किया जाता है। इस पहल के जरिए थिंकस्टार्टअप और एमईपीएससी का प्रयास युवाओं का मार्गदर्शन करना, सामाजिक समस्याओं को पहचानने में उनकी मदद करना, ऐसे समाधान का प्रस्ताव करना जो इन समस्याओं को हल करने में सक्षम हों और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें वित्तीय सहायता और उद्योग का अनुभव उपलब्ध कराके उन प्रोटोटाइप्स को वास्तविक समाधान में तब्दील करने में मदद करना है।

यूथ आइडियाथॉन एक टीम आधारित प्रतिस्पर्धा है जहां विदेशों में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों समेत पूरे भारत से कक्षा 4 से 12 तक के कोई भी स्कूली विद्यार्थी निम्नलिखित लिंक पर अपने विचार भेजकर इस यूथ आइडियाथॉन में निःशुल्क हिस्सा ले सकते हैं।

Check Also

Held in the spirit of ‘Work with Heart’, Maringo CIMS Hospital's World Heart Day Marathon promotes good heart health

‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया

बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *