शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 07:16:42 AM
Breaking News
Home / राजकाज / कैट ने ट्रंप से अमेरिकी कंपनियों को नियमों का पालन करने के लिए किया आग्रह

कैट ने ट्रंप से अमेरिकी कंपनियों को नियमों का पालन करने के लिए किया आग्रह

नई दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन के मौके पर ज्ञापन भेजकर अमरीकी ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के खुदरा बाजार के समक्ष चुनौतियां बढ़ाने को लेकर ध्यान आकृष्ट किया है, कैट ने आग्रह किया है की वे अमरीकी ई कॉमर्स कंपनियों को भारत की एफडीआई नीति और कानूनों का पालन करने की सलाह दें।

अमरीका की छवि खराब हो रही

कैट ने कहा है की इन कंपनियों के व्यापारिक तौर तरीकों से अमरीका की छवि खराब हो रही है और ट्रंप को इसे लेकर उचित कदम उठाना चाहिए। कैट ने यह ज्ञापन भारत में अमरीका के राजदूत केनेथ इयान जस्टर के जरिये ट्रम्प को भेजा है । कैट का कहना है कि दोनों देशों के व्यापारियों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं ।

अमेरिकी कंपनियां ई-कॉमर्स कर रही नीति की अवहेलना

भारत सरकार ने उदार दृष्टिकोण अपनाते हुए देश में वैश्विक कंपनियों द्वारा ई कॉमर्स बाजार में सुविधापूर्वक व्यापार करने के लिए एक एफडीआई नीति लागू की है, लेकिन भारत सरकार की इस नीति की अवहेलना कर के अमेरिकी कंपनियां ई-कॉमर्स व्यापार में लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचना, भारी डिस्काउंट देना, अनेक वस्तुओं केवल अपने पोर्टल पर ही बेचना, बाजार में क़ीमतिओं को प्रभावित करते हुए असामान्य व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा का निर्माण करना और खुले आम एफडीआई नीति का उल्लंघन करना अपनी एक आदत बना लिया है जो भारत के छोटे व्यवसायों के लिए सबसे अधिक नुकसानदेह है।

Check Also

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *