नई दिल्ली। अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एवं बैंकिंग टेक्नोलॉजी कंपनी कैशफ्री (Banking Technology Company Cashfree) ने ऑनलाइन स्टोर का निर्माण करने वाले अग्रणी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस प्लेटफॉर्म दुकान (Software Edge A Service Platform dukaan) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत इस प्लेटफॉर्म द्वारा अपना डिजिटल स्टोर स्थापित करने वाले व्यापारियों के लिए सुगम डिजिटल कस्टमर पेमेंट संग्रह और संवितरण सुनिश्चित किया जाएगा। कैशफ्री (Banking Technology Company Cashfree) के साथ इस साझेदारी द्वारा 3200 टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में दुकान (Software Edge A Service Platform dukaan) से जुड़े 3 मिलियन से ज्यादा व्यापारियों को ऑनलाइन पेमेंट स्टैक उपलब्ध होगा, जिससे डिजिटल विनिमय करना आसान हो जाएगा।
100 से ज्यादा भुगतान विकल्प
कैशफ्री (Banking Technology Company Cashfree CEO) के सीईओ एवं को-फाउंडर आकाश सिन्हा ने कहा कि कैशफ्री (Banking Technology Company Cashfree) का ईकॉमर्स सूट व्यवसायों को अपनी वेबसाइट, मोबाइल एप, सोशल मीडिया चैनल्स या पेमेंट लिंक द्वारा ग्राहक के भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाता है। यह 100 से ज्यादा भुगतान विकल्प प्रस्तुत करता है, जिसमें यूपीआई, वॉलेट्स, ईएमआई एवं पे लेटर विधियां आदि हैं। कैशफ्री (Banking Technology Company Cashfree) एवं दूकान (Software Edge A Service Platform dukaan) के साथ सहयोग द्वारा अंतिम ग्राहक ऑनलाइन भुगतान सीधे शॉप के मालिकों को कर सकते हैं, ताकि रियल टाइम आधार पर तत्काल सैटलमेंट हो सके।