नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी हुंडई ने वेंटिलेटर बनाने के लिए फ्रांस की कंपनी एएलएमएस के साथ साझेदारी की है, दोनों कंपनियां मिलकर शुरुआत में 1,000 वेंटिलेटर बनाएंगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वेंटिलेटर बनाने का फैसला किया है।
तमिलनाडु और अन्य राज्यों में करेगी सप्लाई
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए ऑटो कंपनियां मदद के लिए आगे आ रही हैं। कंपनी इन वेंटिलेटर की तमिलनाडु और अन्य राज्यों में सप्लाई करेगी। फ्रांस की कंपनी एएलएमएस की भारतीय यूनिट का कारखाना चेन्नई के पास है। दूसरे चरण में कंपनियां वेंटिलेटर्स के उत्पादन में बढ़ोतरी करेंगी। हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज में वेंटिलेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरण बेहद जरूरी है।