कमी की वजह मंदी और बीएस6 व्हीकल का कम प्रोडक्शन
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2020 में कुल 16,46,332 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 20,34,597 यूनिट्स की बिक्री हुई। सियाम के प्रेसिडेंट राजन वढेरा ने बताया की होलसेल डिस्पेच में कमी की मुख्य वजह मंदी और बीएस6 व्हीकल का कम प्रोडक्शन है। बीएस 4 व्हीकल की रुझान दिखाने वाले ग्राहकों ने लास्ट-मिनट की खरीद पर मना कर दिया। सियाम ने कहा कि चीन से सप्लाई चेन बाधित होना भी चिंता का विषय बनता जा रहा है, इससे कंपनियों के प्रोडक्शन प्लान प्रभावित हो सकते हैं। हालाँकि सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है और जल्द ही हालात सुधरने की उम्मीद है।
डॉमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 7.61 फीसद घट
सियाम के अनुसार डॉमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल की बिक्री फरवरी में 7.61 फीसद घटकर 2,51,516 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,72,243 यूनिट्स थी। फरवरी, 2020 में कारों की बिक्री भी 8.77 फीसद घटकर 1,56,285 यूनिट्स रही, जो बीते साल इसी अवधि में 1,71,307 यूनिट्स थी। मारुती सुजुकी इंडिया के पैसेंजर व्हीकल की बिक्री फरवरी, 2020 में 2.34 फीसद घटकर 1,33,702 यूनिट्स रही, हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में भी 40,010 यूनिट्स की बिक्री के साथ 7.19 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, जबकि नई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने फरवरी, 2020 में 15,644 यूनिट्स की बिक्री की और तीसरे पायदान पर रही।