नई दिल्ली. अग्रणी इमेजिंग संस्थानों में से एक कैनन इंडिया ने गैरलाभकारी संगठन आई एम गुडग़ांव के साथ साझेदारी की है जिसने गुडग़ांव को एक बेहतर स्थान में परिवर्तित करने की जिम्मेदारी ली है। इस दौरान एक फोटो-वॉक का आयोजन किया गया, एक चित्र हजारों शब्द कह जाता है और फोटोग्राफी के माध्यम से हम जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जागरुकता का प्रसार करेंगे। इस उद्देश्य के साथ यह फोटो-वॉक समुदायों को अपने उद्देश्य के लिए एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ काजुतदा कोबायाशी ने कहा एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट ब्रांड के रूप में हमने सदैव उदाहरण पेश करके समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में यकीन किया है। हमारा आधार क्योसी की हमारी कॉर्पोरेट अवधारणा पर निर्मित है।
