अलवर. शिवसेना की युवा इकाई युवासेना की ओर से गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रतिदिन युवासेना की छात्रा इकाई द्वारा प्रवेश सहायता शिविर लगाया जा रहा है। युवासेना की मनीषा सैनी ने बताया कि अलवर जिले सहित बाहरी क्षेत्रों से गौरी देवी कॉलेज में प्रतिदिन कई छात्राएं प्रवेश संबंधित कार्यों से महाविद्यालय में आती है, उन सभी को जानकारी देकर कागजी कार्रवाई में मदद की जा रही है। हेल्प डैस्क पर मनीषा सैनी के अलावा काव्या, चेतना, चंदा, रेश्मा,चेतना सहित कई छात्राएं योगदान दे रही है।
