नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज फिल्मस्टार्स और क्रिकेटर्स (filmstars and cricketers) से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों के विज्ञापन करना बंद (stop advertising of Chinese products) कर दें। वहीं अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और अन्य से चीनी सामान के बहिष्कार (Boycott of chinese goods) की मुहीम में शामिल होने के लिए कहा है।
मातृभूमि के लिए कुछ गतिविधियों को छोड़ें
कैट (cait) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि बॉलीवुड और खेल जगत के प्रमुख व्यक्तियों के जुड़ने से अभियान को बेहद मजबूती मिलेगी। चीनी उत्पादों के समर्थन को रोकने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को कानून सम्मत पैसे कमाने का अधिकार है, लेकिन ऐसे कुछ अवसर आते हैं हैं, जब हमें मातृभूमि के लिए कुछ गतिविधियों को छोड़ना पड़ता है। वहीं कैट (cait) के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि भारतीय हस्तियों के माध्यम से ग्राहकों की पसंद को प्रभावित करके भारतीय खुदरा बाजार पर नियंत्रण के लिए चीन ने एक सोची समझी रणनीति के तहत भारतीय स्टार्स द्वारा चीनी उत्पादों का विज्ञापन करा रहा है।
ये कर रहे चाइनीज उत्पादों के विज्ञापन
आमिर खान, सारा अली खान, विराट कोहली, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, आयुष्मान खुराना और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स को देशहित में तत्काल चीनी उत्पादों के विज्ञापन बंद कर (Boycott of chinese goods) देना चाहिए।