जयपुर. होटल पोलो इन में चार्टेड अकाउंन्टेंटस की एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। मीट के संयोजक रघुवीर पुनिया ने बताया कि पीएसडी एन्ड एसोसिएट्स व पारख एन्ड कंपनी चार्टेड अकाउंन्टेंट्स फर्म से टे्रनिंग करके 400 से अधिक चार्टेड अकाउंंटेंट ने देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्ही मेंबर्स ने एक व्हाट्सअप ग्रुप फॉर्म किया हैं। जिसमें करीब 225 मेंबर्स हैं। इन मेंबर्स का कल प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन होटल पोलो इन सी स्कीम जयपुर में था। उन्होंने बताया कि ग्रुप के 51 मेंबर्स ने सम्मेलन में भाग लिया जिसमे गुरूग्राम, नीेएडा, पुणे, मुम्बई से भी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। ग्रुप के दो टेक्निकल सेशन हुए। पहले का विषय था प्रोफेशनल के साथ स्वयं के लिए समय कैसे निकाले। दूसरा टेक्निकल सेशन था नेटवर्किंग के फायदे। रात को सभी मेंबर्स ने डिनर को डांस के साथ एन्जॉय किया। सभी मेंबर्स ने अपने पुराने किस्से शेयर किये। पूरे प्रोग्राम का फेसबूक पर लाइव प्रसारण हुआ। जिसके सभी ग्रुप मेंबर्स ने देखा व जो मेंबर्स नहीं आ पाए उन्होंने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपना मेसेज दिया। संयोजक ने यह भी बताया कि एलुमनी के जयपुर चैप्टर की एसी मीट त्रैमासिक होगी। एलुमनी के सबसे सीनियर मेंबर संजय शर्मा ने बताया कि एलुमनी का अगला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ग्रुरूग्राम में होगा जिसे एनसीआर चैप्टर होस्ट करेगा।
