नई दिल्ली। प्याज (Onion) की महंगाई अब ओर नहीं रूलाएगी, क्योंकि प्याज (Onion) की बंपर पैदावार है और आवक भी जोर पकडऩे लगी है। वहीं, सरकार प्याज (Onion) के रिकॉर्ड दो लाख टन बफर स्टॉक बनाने जा रही है, ताकि बरसात के दौरान प्याज (Onion Price Hike) के ऑफ. सीजन में सप्लाई का टोटा न पड़े और दाम को काबू में रखा जा सके। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि इस प्याज का रिकॉर्ड बफर स्टॉक बनाने का मकसद किसानों को अच्छा दाम दिलाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं का भी ख्याल रखना है।
प्याज की पर्याप्त उपलब्धता रहने से कीमतों पर नियंत्रण
अधिकारियों का कहना है कि ऑफ सीजन में प्याज (Onion) की पर्याप्त उपलब्धता रहने से कीमतों पर नियंत्रण बना रहेगा। यही नहीं, भंडारण का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि बफर स्टॉक में प्याज खराब न हो। प्याज (Onion) की सरकारी खरीद पहले सिर्फ तीन प्रदेशों से की जाती थी, लेकिन इस साल सरकार ने चार और राज्यों से प्याज खरीद करने की योजना बनाई है।