नई दिल्ली : बंबल ने पिछले साल अपने पहले संस्करण के सफल लॉन्च के बाद ‘स्टैंड फॉर सेफ्टी’ के साथ वापसी की है। यह अभियान ऐप द्वारा एक सुरक्षित, दयावान और ज्यादा सम्मानपूर्ण इंटरनेट का निर्माण करने में मदद करने के इसके वैश्विक प्रयास का हिस्सा है। महिमा कौल, हेड, पब्लिक पॉलिसी एशिया पैसिफिक, बंबल ने कहा, ‘‘हमें अपनी तरह की अलग सेफ्टी हैंडबुक बनाने और समुदायों को ऑनलाईन दुर्व्यवहार, भेदभाव एवं उत्पीड़न को पहचानकर उनसे लड़ने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एवं न्याय के साथ साझेदारी करने की खुशी है। बंबल दया, सम्मान, समावेशन एवं समानता, और सुरक्षा के मूल्यों पर आधारित है, जो पहले दिन से ही बंबल के मिशन का मूल रहा है। हमारा ‘स्टैंड फॉर सेफ्टी’ अभियान ऐसी दुनिया का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है, जिसमें सभी रिश्ते स्वस्थ व समान हों।’’
भारत में डिजिटल सुरक्षा की बढ़ती समस्या को देखते हुए, इस साल, बंबल भारत में अहिंसक, लैंगिक समानता वाले समाज का निर्माण करने के लिए समर्पित एक गैरलाभकारी संगठन, सेंटर फॉर सोशल रिसर्च (सीएसआर) के साथ साझेदारी में अपनी तरह की अलग सेफ्टी हैंडबुक रिलीज़ कर रहा है, जो डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाएगी और समुदाय को ऑनलाईन नफरत, उत्पीड़न, एवं भेदभाव के खिलाफ लड़ने में समर्थ बनाएगी।