नई दिल्ली. खबर के अनुसार बीएसएनएल ने संकट से उबरने के लिए सरकार द्वारा गठित बोर्ड के10 सुझावों में से 3 सुझाव को स्वीकार कर लिया है। इस बीच बीएसएनएल अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रहा है। बीएसएनएल को एक वरिष्ठ सूत्र से 2900 करोड़ रुपये सरकार के फंसे हुए प्रॉजेक्ट से मिलने वाले हैं। खर्चों में कटौती के लिए कंपनी ने पहले ही वीआरएस को एक उपाय के तौर पर अपनाने के संकेत दिए थे। वीआरएस के संबंध में कंपनी ने कहा है कि वह इसके लिए 56.60 साल की उम्र वाले कर्मचारियों को टार्गेट करेगी जिससे 67000 कर्मी इसके दायरे में आ जाएंगे। कंपनी ने कहा अगर इनमें से 50 फीसदी कर्मचारियों 33846 को वीआरएस दिया जाता है तो इससे वेतन मद में 3000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
