जयपुर. भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की कौशल स्पर्धा में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कौशल विकास उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र देबेन्द्र प्रधान ने किया। जॉइनरी ट्रेड केटेगरी में विकास कुमार नागा को स्वर्ण पदक और 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और कमलेश बागड़ा को कांस्य पदक और 50,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कैबिनेट बनाने वाले समूह में मोहित कलाल को कांस्य पदक और 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इन विद्यार्थियों को बीएसडीयू की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी और चयनित छात्रों को कजान, रूस में होने वाली वल्र्ड स्किल्स प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर (डॉ) सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा कि छात्रों द्वारा जीती गई राशि में इतनी ही राशि बीएसडीयू की तरफ से और मिलाई जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि वल्र्ड स्किल्स-2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
Tags bsdu hindi news hindi samachar students honored
Check Also
‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …