जयपुर. भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स ने हाल ही ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस पर स्कूल ऑफ ऑटोमोटिव स्किल्स, बीएसडीयू, जयपुर के प्रिंसिपल मोहनजीत सिंह वालिया और एएसडीसी, नई दिल्ली के सीईओ रमन शर्मा ने हस्ताक्षर किए। यह एमओयू प्रशिक्षकों और छात्रों की ट्रेनिंग और सबसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम विकास और मोटर वाहन क्षेत्र में टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में बदलाव के अनुसार समानता के प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा। यह एमओयू इंडस्ट्री टाई-अप को भी सुविधाजनक बनाएगा, जो ऑटोमोटिव सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में बीएसडीयू के बी. वोक. के छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट की नियुक्ति के मामले में लाभान्वित करेगा। इस अवसर पर वालिया ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। निश्चित तौर पर एएसडीसी के साथ समझौता करने से हमारे छात्रों को फायदा होगा, क्योंकि इस एमओयू के बाद ऑटोमोटिव सेक्टर में पढऩे वाले हमारे विद्यार्थियों को एएसडीसी के माध्यम से प्रशिक्षण हासिल करने का अवसर मिलेगा।
|