जयपुर। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (Indian Skill Development Universityk) (बीएसडीयू) के स्कूल आफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स ने वोकल फार लोकल (Vocal for local), द सेल्फ रिलायंस मंत्रा (Self-Reliance Mantra) विषय पर ई-क्विज का आयोजन किया है। ई-क्विज का आयोजन एमएसएमई- डीआई जयपुर, भारत सरकार, मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (नई दिल्ली) और ग्लोबल फाउंडेशन फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के सहयोग से किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के बारे में
हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister narednra modi) ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम के रूप में जमीनी स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के संदर्भ में लोगों से अपील की है। वोकल फार लोकल के माध्यम से, उन्होंने स्थानीय उत्पादों को खरीदने और स्थानीय व्यापार का समर्थन करने का आग्रह लोगों से किया है। इसी तरह, यह ई-क्विज भारत में निर्मित स्थानीय कौशल और घरेलू उत्पादों को खरीदने, बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए एक संदेश फैलाने पर केंद्रित है।
यहां कुछ महत्वपूर्ण और अनिवार्य बिंदु दिए गए
- इस स्पर्धा में विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी और संकाय सदस्य और विभिन्न राष्ट्रीयताओं के नवोदित उद्यमी भागीदारी कर सकते हैं। पेशेवर भी भाग लेने के लिए पात्र हैं।
- प्रश्नोत्तरी में भाग लेना सभी के लिए निशुल्क और खुला है।
- नियमों का अनुपालन न करने पर प्रश्नोत्तरी में भागीदारी और पुरस्कार के लिए उम्मीदवारी स्वत: रद्द हो जाती है।
- आप केवल एक बार प्रश्नोत्तरी का प्रयास कर सकते हैं।
- गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं।
- प्रतिभागी जो अपना रेस्पान्स प्रस्तुत करते हैं और 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं उन्हें ई-सर्टिफिकेट मिलेगा।
- ई-क्विज की अंतिम तिथि – 30 जून 2020
लॉकडाउन के दौरान सीखने और जागरूकता फैलाने को प्रोत्साहित
बीएसडीयू (BSDU) के उप कुलपति प्रो अचिंत्य चैधरी कहते हैं, ‘हमारे देश में अपने स्थानीय उत्पादां को प्रोत्साहित करने की एक पुरानी परंपरा रही है और वोकल फार लोकल इसी परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रयास है। स्कूल आफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के प्राचार्य प्रो डा रवि गोयल ने कहा, ‘यह ई-क्विज इस लॉकडाउन के दौरान सीखने और जागरूकता फैलाने को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक डिजिटल अभियान है। हमारी अर्थव्यवस्था के आधार को मजबूत करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री की ओर से की गई वोकल फार लोकल की अपील एक बड़ी पहल है।