शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:37:33 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप ने सीज़न 4.0 लॉन्च किया
Britannia Marie Gold My Startup Season 4.0 Launched

ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप ने सीज़न 4.0 लॉन्च किया

नई दिल्ली : ब्रिटानिया मैरी गोल्ड (Britannia Marie Gold) का माई स्टार्टअप अभियान (Britannia Marie Gold My Startup Season 4.0 Launched) महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए फंड और कौशल विकास की मदद देते हुए तीन सफल सीज़न पूरे कर चुका है। सीज़न 2 में एनएसडीसी के साथ गठबंधन द्वारा 10,000 महिलाओं को इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी (आईसीटी) की मदद से बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स, वित्तीय साक्षरता, और सामाजिक एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए माईक्रो एंट्रप्रेन्योरियल स्किल्स प्रदान की गईं। सीज़न 3 में ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान (Britannia Marie Gold My Startup campaign) का विस्तार किया गया और महिलाओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने में मदद की गई।

77 प्रतिशत गृहणियां टेक्नॉलॉजी को मददगार मानती

मॉम्सप्रेसो के साथ इंडियन होममेकर्स एंट्रप्रेन्योरशिप रिपोर्ट 2021 के मुताबिक अपना व्यवसाय स्थापित करने की इच्छुक 77 प्रतिशत गृहणियां टेक्नॉलॉजी को बहुत मददगार मानती हैं। सीज़न 4 का मुख्य हाईलाईट यह है कि सभी प्रतिभागियों को गूगल का वीमैनविल कार्यक्रम उपलब्ध होगा, जो एक बिज़नेस साक्षरता कार्यक्रम है और ‘हाउ टू’ पाठ्यक्रम के साथ रुचि को व्यवसाय में बदलना, उद्यम का प्रबंधन करना, और व्यवसाय की वृद्धि करना सिखाता है। यह कार्यक्रम पूरा करने वाली सभी महिलाओं को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Check Also

Asos launches collection in partnership with Ajio and Lakme Fashion Week

आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *