रविवार, नवंबर 24 2024 | 09:49:31 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / ब्रिलियो ने जयपुर में STEM शिक्षा, स्वच्छ व स्वस्थ स्कूल परियोजना शुरू की
Brilio launches STEM education, clean and healthy schools project in Jaipur

ब्रिलियो ने जयपुर में STEM शिक्षा, स्वच्छ व स्वस्थ स्कूल परियोजना शुरू की

यह परियोजना ब्रिलियो के ब्रिंगिंग स्माईल्स कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2030 तक विश्व में 10 लाख वंचित विद्यार्थियों का कल्याण करना

जयपुर। अग्रणी डिजिटल परिवर्तन सेवा व समाधान प्रदाता ब्रिलियो (Digital Transformation Services & Solutions Provider Brilio) ने आज जयपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए अपना STEM शिक्षा, स्वच्छ व स्वस्थ स्कूल परियोजना नामक अभियान शुरू किया। यह अभियान जयपुर में तीन स्कूलों – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय (शिवदासपुरा, चाकसू ब्लॉक), और एसजेबीएम गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल (अचरोल) में शुरू किया गया है, और इससे 1,000 से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

अगली पीढ़ी के विचारकों एवं इनोवेटिर्स को ज्ञान व कौशल

ब्रिलियो के संस्थापक व सीईओ, राज ममोडिया ने कहा, ‘‘ब्रिलियो में हमारा विश्वास है कि शिक्षा एक विकसित होते हुए समाज का आधार है, और अगली पीढ़ी के विचारकों एवं इनोवेटिर्स को ज्ञान व कौशल द्वारा समर्थ बनाना हमारा दायित्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ब्रिलियो का STEM शिक्षा, स्वच्छ व स्वस्थ स्कूल प्रोजेक्ट अपने शहर जयपुर में लॉन्च करने की खुशी है। मुझे विश्वास है कि यह विद्यार्थियों को अपनी पूरी क्षमता का विकास करने और समुदाय की प्रगति में योगदान देने के लिए ज्ञान, कौशल व अवसर प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण

जगदीश नारायण मीना, जिला शिक्षा अधिकारी, जयपुर ने कहा, ‘‘जयपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सहयोग करने और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने की इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मैं प्रशासन की ओर से ब्रिलियो का आभार व्यक्त करता हूँ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मूलभूत जरूरत के रूप में संबोधित करते हुए ब्रिलियो विद्यार्थियों को नई संभावनाओं के द्वार खोलने में समर्थ बना रहा है। ब्रिलियो का निवेश विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं और रचनात्मकता का विकास करने में मदद कर रहा है तथा उन्हें भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार कर रहा है, जिससे केवल उनके अपने ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के विकास व समृद्धि में योगदान मिलेगा।’’
एसएसएसपी अभियान के अंतर्गत, ब्रिलियो ने स्कूल के ढांचे का नवनिर्माण कराने, स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने और स्वच्छता में सुधार करने में निवेश किया है। ब्रिलियो ने कक्षाओं में STEM (साईंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, एवं मैथमैटिक्स) लैब्स स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी के संसाधन भी उपलब्ध कराए हैं। विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए ब्रिलियो ने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति भी शुरू की है। इस अभियान का विस्तार अब राज्य के दूसरे स्कूलों में किया जाएगा। यह अभियान अपने सस्टेनेबल अभ्यासों द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) की ओर ब्रिलियो की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
यह अभियान ब्रिलियो के ‘‘ब्रिंगिंग स्माईल्स’’ प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2030 तक दुनिया में 10 लाख वंचित विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाना है। 2015 में लॉन्च किया गया यह कार्यक्रम भिन्न-भिन्न देशों में 800 से ज्यादा स्कूलों के 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ पहुँचा चुका है। इस कार्यक्रम के लिए ब्रिलियो द्वारा विभिन्न स्कूलों और गैरलाभकारी संगठनों के साथ साझेदारी में विद्यार्थियों को सहयोग पहुँचाने के लिए वित्तीय मदद और कंपनी के लगभग 6,000 कर्मचारियों द्वारा श्रमदान दिया जाता है। भारत में यह कार्यक्रम 10 से 16 साल के बच्चों को डिजिटल-फर्स्ट, उद्यमशील और परिवर्तनकारी विश्व के लिए तैयार करने पर केंद्रित है। अमेरिका में यह मानसिक सेहत के अभियानों पर केंद्रित है।

उद्देश्य शिक्षा में ठोस परिवर्तन लाना

अपनी टेक्नोलॉजी की विशेषज्ञता एवं संसाधनों द्वारा ब्रिलियो का उद्देश्य शिक्षा में ठोस परिवर्तन लाना, और भविष्य की पीढ़ी की वृद्धि व सफलता में योगदान देना है। सार्थक वार्ताओं और मेंटरशिप के अवसरों का विकास कर ब्रिलियो अपने कर्मचारियों को अपना ज्ञान व विशेषज्ञता विद्यार्थियों के साथ बाँटने के लिए प्रोत्साहित करता है। कंपनी शैक्षणिक सहयोग कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने की योजना भी बना रही है ताकि विद्यार्थियों की अध्ययन की जरूरतों को पूरा किया जा सके, और उनके प्रदर्शन व सीखने की क्षमताओं में सुधार लाया जा सके।

Check Also

Held in the spirit of ‘Work with Heart’, Maringo CIMS Hospital's World Heart Day Marathon promotes good heart health

‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया

बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *