मुंबई. टायर और रबर की कंपनी ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन(ब्रिजस्टोन) ने यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रन्स फंड अर्थात ‘युनिसेफ’ के साथ सहयोग करार किया है। इसके माध्यम से ड्रॉप ऑफ होप पेयजल संरक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। प्रथम चरण की शुरूआत महाराष्ट्र के पुणे, लातूर और उस्मानाबाद से होगी। यह काम ग्राम, तालुका और जिला स्तर पर किया जाएगा। ब्रिजस्टोन एशिया पॅसिफिक प्रा. लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योशीकाझु शीदा ने बताया कि कंपनी, युनिसेफ के साथ भागीदारी कर जल संरक्षण के लिए कार्य करेगी। महाराष्ट्र शासन के जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग के भी हम आभारी है क्योंकि उन्होंने इस काम के लिए सपना पूरा सहयोग दिया है।
Tags bridgestone and unicef hindi samachar bridgestone and unicef together bridgestone hindi samachar hindi samachar unicef hindi samachar
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …