मुंबई. हेयर रिमूवल ब्रांड वीट ने बॉलीवुड की नई अभिनेत्री सारा अली खान को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। वीट ने अपना नया अभियान पूलइटऑफ भी लॉन्च किया। कंपनी के सीएमओ पंकज दूहान ने कहा कि हमें वीट परिवार में सारा अली खान का ब्रांड एम्बेसडर के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। सारा एक मजबूत दिमाग वाली नई उम्र की महिला की ताकत और दृढ़ संकल्प का अनुकरण करती हैं जो चुनौतियों से घबराती नहीं है। इस अवसर पर सारा अली खान ने कहा मैं वीट कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स के साथ अपने पहले ब्रांड विज्ञापन के लिए काफी रोमांचति हूं।
