नई दिल्ली. अग्रणी पेट्रोकैमिकल कंपनी बोरूज ने इण्डियाप्लास्ट 2019 के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, पैकेजिंग एवं कृषि अनुप्रयोगों के लिए अपने विभेदित समाधानों का प्रदर्शन किया। बोरूज के पोर्टफोलियो में ग्रीनहाउस एवं सिचांई प्रणाली, उपभोक्ता एवं ओद्यौगिक पैकेजिंग, पावर ग्रिड एवं पाइपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के लिए पॉलीएथीलीन एवं पॉलीप्रॉपीलिन सामग्री का व्यापक कलेक्शन शामिल है इसमें पैकेजिंग के प्रत्यास्थ अनुप्रयोगों के लिए कंपनी का आधुनिक पॉलिमर एंटियोन्न भी शामिल है। बोरूज के वाइस प्रेजीडेन्ट (भारतीय उपमहाद्वीप) संदीप पुरी ने बताया किटारमो रोडसेप, दक्षिणी एशिया के लिए बोरूज के सीनियर वाइस प्रेजीडेन्ट ने कहा कि इण्डिया प्लास्ट उद्योग जगत के लिए उभरता प्लेटफॉर्म है जो भारतीय उपमहाद्वीप में हमारे उत्पादों को प्रोत्साहित करने तथा उपभोक्ताओं के साथ संबंध बनाने में मददगार साबित होगा।
Tags borouze displayed products in indiaplast Greenhouse system hindi news for borouge's product hnidi samachar India Plasting Emerging Platform for Industry piping infrastructure
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …