jaipur: आर्थिक गतिविधियों से जुड़े अधिकांश साप्ताहिक संकेतक, एक सप्ताह पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में थे और अर्थव्यवस्था भी अब सामान्य स्थिति में वापस आने की कोशिश में है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,270 मामले सामने आए हैं। जनवरी में ओमीक्रोन की रफ्तार जब ज्यादा थी उस वक्त रोजाना
संक्रमण के करीब 350,000 मामले सामने आ रहे थे। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीयों ने 27 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में उससे पिछले हफ्ते की तुलना में 66,000 से अधिक वाहनों का पंजीकरण कराया। पंजीकृत वाहनों की कुल संख्या 372,674 थी। महामारी की रफ्तार बढऩे से पहले 2019 में इसी अवधि के दौरान पंजीकृत 349,033 वाहनों की तुलना में यह 6.8 प्रतिशत अधिक है। यातायात स्थिर रहा।
वैश्विक लोकेशन प्रौद्योगिकी कंपनी टॉमटॉम इंटरनैशनल के आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली में यातायात में मामूली रूप से कम वृद्धि हुई जबकि मुंबई का यातायात बढ़ गया।
विमानन कंपनियों के मुताबिक देश में यात्री अधिक तादाद में घरेलू स्तर की उड़ान भर रहे हैं। ताजा हफ्ते के दौरान करीब 25 लाख हवाई यात्रियों की तुलना में उससे पिछले हफ्ते के दौरान करीब 24 लाख हवाई यात्री थे।
बिजली उत्पादन में पिछले सप्ताह और वृद्धि हुई क्योंकि तापमान में वृद्धि जारी है। देश भर में बिजली संयंत्रों ने 27 मार्च को खत्म हुए सप्ताह के दौरान रोजाना औसतन 440.2 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया (रिपोर्टिंग वाले दिन के डेटा के आधार पर) जो वित्त वर्ष 2021 में इसी हफ्ते के दौरान 408.7 करोड़ यूनिट से सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत अधिक है। हालांकि वित्त वर्ष 2020 में इसी हफ्ते के दौरान उत्पादन 46.6 प्रतिशत और सप्ताह-दर-सप्ताह के आधार पर 1.7 प्रतिशत अधिक था।