नई दिल्ली: रेलवे अपनी सेवा को बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह की सर्विस शुरू करता रहता है। अभी तक लोग भारतीय रेलवे के रिजर्वेशन वाले टिकट ऑनलाइन खरीद सकते थे, लेकिन बिना रिजर्वेशन वाले टिकट की बुकिंग के लिए अभी भी लोगों को घंटों लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ता है। रेलवे ने लोगों को हो रही इस असुविधा से मुक्ति दिलाने के लिए नया यूटीएस एप लॉन्च किया है। यूटीएस एप की मदद से यूजर जनरल टिकट बुक और कैंसल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस एप में कई अन्य सेवाएं भी मिलेंगी। बता दें कि यूटीएस एप को केंद्रीय रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार किया गया है। इस एप की मदद से आप रेलवे का जनरल टिकट अपने स्मार्टफोन की मदद से बुक कर सकते हैं। ये एप एंड्रॉयड और विंडो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
यूटीएस एप की मदद से यूजर्स न केवल जनरल टिकट बुक कर सकते हैं, बल्कि टिकट कैंसल करना, सीजन पास बुक या रिन्यू करना, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना और अन्य फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को रेलवे वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि आर वॉलेट को यूटीएस काउंटर या https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर जाकर रिचार्ज किया जा सकता है। एप इस्तेमाल करने के लिए शुरुआत में यूजर्स को कुछ सामान्य जानकारी भरकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपका आर वॉलेट क्रिएट हो जाएगा। गौरतलब है कि एप से टिकट बुक करने के बाद यूजर्स बिना हार्ड कॉपी वाले टिकट के भी यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल एप में जाकर शो टिकट विकल्प पर क्लिक करना होगा और बुक टिकट वह किसी को भी दिखा सकेंगे।