शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 07:41:00 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / बॉम्बे शेविंग कंपनी और राजस्थान रायॅल्स ने की साझेदारी, एक्सक्लुज़िव रॉयल्स ग्रूमिंग रेंज लॉन्च
Bombay Shaving Company and Rajasthan Royals partner to launch the exclusive Royals Grooming range

बॉम्बे शेविंग कंपनी और राजस्थान रायॅल्स ने की साझेदारी, एक्सक्लुज़िव रॉयल्स ग्रूमिंग रेंज लॉन्च

जयपुर। बॉम्बे शेविंग कंपनी (Bombay Shaving Company) को ग्रूमिंग एवं शेविंग प्रोडक्ट्स तथा मार्केटिंग के आधुनिक दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है, ने राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (Rajasthan Royals) के साथ अनूठी प्रोडक्ट एवं कंटेंट साझेदारी की है। 31 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन के साथ यह अनूठी शुरूआत होगी। टीम के ‘ऑफिशियल ग्रूमिंग पार्टनर’ के रूप में बॉम्बे शेविंग कंपनी ने टीम की होमकमिंग का जश्न मनाने के लिए शेविंग एवं ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स (Shaving & Grooming Products) की ‘एक्सक्लुज़िव रॉयल्स एडीशन’ (Royals Grooming range) को-ब्राण्डेड रेंज का लॉन्च किया है।

‘एक्सक्लुज़िव रॉयल्स एडीशन’ कलेक्शन

कस्टमाइज़ेबल स्मूद रेज़र और बैस्टसैलिंग ट्रिमर्स पर आप अपने नाम के साथ व्यक्तिगत अहसास पा सकते हैं। इसके अलावा गर्मियों में एक्ने प्रोन त्वचा के लिए खासतौर पर फेस वॉश डिज़ाइन किया गया है। साथ ही ‘जोधपुर’ के नाम से प्रीमियम फ्रेगरेन्स और डियो स्प्रे कलेक्शन (Jodhpur Premium Fragrance Deo Spray Collection) भी बाज़ार में उतारा गया है जो शाही फ्रेगरेन्स देता है। बैस्टसैलिंग चारकोल एवं कॉफी फेसर वॉश और उपभोक्ताओं की पसंदीदा चारकोल शेविंग फोम भी इस ग्रूमिंग साझेदारी में शामिल की गई है। आलोक चित्रे, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट के अलावा ‘एक्सक्लुज़िव रॉयल्स एडीशन’ कलेक्शन राजस्थान एवं देश भर के स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसक आरआर शॉप पर भी यह रेंज पा सकते हैं।

सही मायनों में जीत की कहानी में चैलेंजर की भूमिका

हम न सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स या टूर्नामेन्ट के माध्यम से बल्कि लम्बी साझेदारी के माध्यम से उनका पसंदीदा ब्राण्ड बनना चाहते हैं।’ दीपक गुप्ता, सह-संस्थापक एवं सीओओ, बॉम्बे शेविंग कंपनी ने कहा। ‘रॉयल्स के प्रति हमारा विशेष झुकाव रहा है। वे सही मायनों में जीत की कहानी में चैलेंजर की भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी यात्रा एक ब्राण्ड होने के नाते हमें प्रेरित करती है। आगामी सीज़न और इस साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं।’ शांतनु देशपाण्डे, संस्थापक एवं सीईओ, बॉम्बे शेविंग कंपनी ने कहा।

Check Also

नीट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी अब और सुलभ : नीट-2026 के परीक्षार्थियों के लिए लाइव कोर्स साबित होगा गेम-चेंजर

नीट-पावर प्लस लाइव कोर्स में एलन के विख्यात अनुभवी फैकल्टीज और एलन स्टडी पैटर्न का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *