नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और मैक्स बूपा ने साथ मिलकर दो महीने की अवधि में सुविधाहीन लोगों को 1.12 लाख आहार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इस पहल का उद्देश्य भूख के विरुद्ध देश की लड़ाई में योगदान करना और सुविधाहीन लोगों को एक सेहतमंद जिंदगी जीने में सक्षम बनाना है। बीओबी एवं मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने ‘स्वस्थनीव पहल लॉन्च करने के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन फीडिंग इंडिया के साथ साझेदारी की है। इसके तहत सौ शहरों में विभिन्न हंगर प्वाइंट्स तक पहुंच बनाई जाएगी। इस पहल को बीओबी के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची और मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी आशीष मेहरोत्रा द्वारा लॉन्च किया गया। मेहरोत्रा ने बताया कि पांच साल से कम उम्र में लगभग 50 प्रतिशत मौतें कुपोषण के कारण होती है। स्वस्थनीव पहल के माध्य से हम अपने पार्टनर बीओबी के साथ जरूरतमंद बच्चों को उनके दैनिक पोषण की जरूरत को पूरा करने में मदद करने में सहयोग करेंगे और इससे राष्ट्र की सेहत को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
Tags bank of baroda latest news bank of baroda news in hindi BoB business news in hindi hindi news hindi samachar jaipur news Max Bupa's agreement with Feeding India
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …