रविवार, जनवरी 05 2025 | 01:53:23 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / बीएन ग्रुप का नया कैम्पेन ‘रखो इरादे फ्रेश’, असली नायकों को सलाम करने के लिए सिम्‍पली फ्रेश टीवी विज्ञापन लॉन्च्
BN Group's new campaign 'Keep Ireade Fresh', Simply Fresh TV ad launched to salute real heroes

बीएन ग्रुप का नया कैम्पेन ‘रखो इरादे फ्रेश’, असली नायकों को सलाम करने के लिए सिम्‍पली फ्रेश टीवी विज्ञापन लॉन्च्

नई दिल्ली। बीएन ग्रुप के प्रमुख ब्राण्ड सिम्‍पली फ्रेश ने अपना नया कैम्पेन, “रखो इरादे फ्रेश” लॉन्च किया है। वे एक ऐसा विज्ञापन लेकर आए हैं जोकि लोगों के दिलों के तार जोड़ता है और वास्तविक जीवन के उन असली नायकों की बात करता है जिन्होंने अपनी अलग सोच और प्रभावी तरीकों का परिचय दिया है।

इस कैम्पेन का प्रेरणादायक टीवी विज्ञापन ग्रामीण भारत में संवहनीय खेती के लिए अपना बेहतरीन कॅरियर छोड़ देने वाली एक आईटी प्रोफेशनल नीरजा कुद्रीमोती और पांच-सितारा शेफ से सोशल वर्कर बनकर गरीबों के नाम अपना जीवन समर्पित करने वाले नारायणन कृष्णन जैसे लोगों को एक सम्‍मान है। बदलाव और निस्‍वार्थ भावना का उनका असाधारण सफर बेहतर भारत के लिए नए-नए विचारों और साहसी विकल्‍पों को बढ़ावा देने के सिम्‍प्‍ली फ्रेश के मिशन से मेल खाता है।

इस कैम्पेन को थोड़ी और धार देते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और अनूप सोनी को इस संदेश को मजबूती से आगे ले जाने के लिए शामिल किया गया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स के माध्यम से वे दर्शकों को नई सोच अपनाने और अपने-अपने समुदायों में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहे हैं।

इस कैम्पेन के बारे में , किरण गिराडकर, सीएमओ, बीएन ग्रुप, का कहना है, “रखो इरादे फ्रेश’ कैम्पेन में उस नई सोच और नए तरीकों की ताकत के बारे में बात की गई है जोकि सही मायने में विकास लेकर आते हैं। नीरजा और नारायणन की कहानियां हमें पुरानी धारणाओं को चुनौती देने और एक सार्थक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती हैं। सिम्पली फ्रेश इन नायकों और उज्जवल भविष्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करता है।”

“रखो इरादे फ्रेश” टीवी विज्ञापन सिम्‍पली फ्रेश के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल और अन्य डिजिटल माध्यमों पर लाइव किया गया है। इस कैम्पेन में दर्शकों को आकर्षित करने और नए इरादों को बढ़ावा देने के लिए खास कंटेंट और इंटरैक्टिव चुनौतियों को दर्शाया गया है।

For more information, visit https://www.simplyfresh.in/ or follow Simply Fresh on https://www.instagram.com/simplyfresh_in?igsh=MXdnYnFhNjk2eW04.

Check Also

Children living on the margins of the society reached the dream world of Reliance's Hamley's Wonderland.

समाज के हाशिए पर रह रहे बच्चे पहुंचे रिलायंस के हैमलीज़ वंडरलैंड की सपनों की दुनिया में

रिलायंस के ‘एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फ़ॉर ऑल’(ईएसए) कार्यक्रम के तहत हैमलीज़ वंडरलैंड के दरवाजे वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *