गुरुवार, अप्रैल 03 2025 | 01:09:09 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर बाइक लॉन्च
BMW S1000 XR Bike Launch

बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर बाइक लॉन्च

गुरूग्राम। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया ने अपनी अंतराष्ट्रीय बेस्ट-सेलिंग एडवेंचर स्पोर्ट बाइक बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर (BMW S1000 XR Bike) भारत में लॉन्च की है। नई बाइक कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के रूप में बीएमडब्ल्यू मोटोराड डीलर नेटवर्क के जरिए उपलब्ध है। नई BMW S1000 XR Bike किसी भी किस्म का समझौता नहीं करती है। यह एक ऑल-डे स्पोट्र्स बाइक है, जो अनूठे ढंग से स्पोर्टी और लंबी दूरी के परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल करती है। इसका स्पोर्टी अंदाज आरआर से आता है।

BMW S 1000 XR की प्राइज एंड फीचर्स

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट आरलिंडो टेक्सेरा ने कहा कि New BMW S1000 XR Bike एडवेंचर स्पोट्र्स सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करती है। यह एक पावर-पैक्ड परफॉर्मर है जो रेसट्रैक का वास्तविक अहसास आम सड़कों पर ले आती है। अपने नए विकसित इंजन और एर्गोनॉमिक्स के साथ, इसमें गजब की परफॉर्मेंस, स्पोर्टी राइड और लंबी दूरी तय की क्षमता है। एक अलग अनुभव का इंतजार कर रहे राइडर्स बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर की अनेक खूबियों की ओर आकषर्क होंगे। किसी भी सफर के लिए यह बेमिसाल साथी है, जो बाइकिंग के दीवानों को बिल्कुल नए स्तर पर मोटरसाइकिलिंग का आनंद प्रदान करेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20.90 लाख रुपए रखी गई है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *