नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (BMW Motors Indoa) ने भारत में न्यू बीएमडब्ल्यू जी310 आर (BMW Bike G310R) और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस (BMW G310 GS) को लॉन्च किया। भारत पहला देश है जहां न्यू बीएमडब्ल्यू जी310 आर (BMW Bike G310R) और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस (BMW G310 GS) लॉन्च की गई है। दोनों मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया डीलरशिप पर उपलब्ध हैैं।
BMW G310R and GS Price
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू मोटोराड विश्व स्तर पर दोनों न्यू बीएमडब्ल्यू जी310 आर (BMW Bike G310R) और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस (BMW G310 GS) के साथ तेजी से बढ़ते सब-500सीसी सेगमेंट में अपना अलग स्थान बना रहा है। न्यू बीएमडब्ल्यू जी310 आर (BMW Bike G310R) और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस (BMW G310 GS) को बीएमडब्ल्यू मोटोराड द्वारा म्यूनिक, जर्मनी में विकसित किया गया है और इनका स्थानीय उत्पादन होसुर में साझीदार टीवीएस मोटर कंपनी के सहयोग से बीएस-6 मानदंडों के अनुसार किया जा रहा है। यू बीएमडब्ल्यू जी310 आर (BMW Bike G310R) और बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस (BMW G310 GS) की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 2.45 लाख रुपए और 2.85 रुपए है।