नई दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इस साल जनवरी से जून तक भारत में 5171 कारें बेची हैं जो एक रिकॉर्ड है। पहले 6 महीने में यह कंपनी की सबसे बेहतर बिक्री का आंकड़ा है। जनवरी से जून की अवधि के दौरान बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की बिक्री13 प्रतिशत बढ़कर 5171 इकाई पर पहुंच गई। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने 4890 बीएमडब्ल्यू कारें बेचीं। यह पिछले साल की समान छमाही से 12 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह इस दौरान कंपनी की मिनी ब्रांड की बिक्री पिछले साल की समान अवधि से 30 प्रतिशत बढ़कर 281 इकाई पर पहुंच गई। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने इस अवधि में 208 मोटरसाइकिलें बेचीं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा हमारी भारत के लग्जरी कार बाजार में नए और नवोन्मेशी उत्पाद पेश करने की रणनीति के नतीजे मिलने लगे हैं।
