शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 08:59:29 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2025 की शानदार शुरुआत की: Q1 में रिकॉर्डतोड़ कार डिलीवरी

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2025 की शानदार शुरुआत की: Q1 में रिकॉर्डतोड़ कार डिलीवरी

गुरुग्राम। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने साल 2025 की शुरुआत जबरदस्त प्रदर्शन के साथ की है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच कुल 3,914 कारों (BMW और MINI) की डिलीवरी कर 7% की वृद्धि दर्ज की। इसके साथ ही, बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भी इसी अवधि में 1,373 मोटरसाइकिलें डिलीवर कीं।

जनवरी, फरवरी और मार्च – सभी महीनों में अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री।

बीएमडब्ल्यू: 3,764 यूनिट्स, मिनी: 150 यूनिट्स।

⚡ लग्जरी EV सेगमेंट में नंबर 1:

बीएमडब्ल्यू लगातार तीसरे साल सबसे पसंदीदा लग्जरी EV ब्रांड बना।

Q1 2025 में 206% की EV ग्रोथ, कुल 646 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी।

BMW iX1 Long Wheelbase बना सबसे ज्यादा बिकने वाला EV – 1,500+ बुकिंग्स।

🚗 लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल्स की जबरदस्त डिमांड:

बीएमडब्ल्यू के लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल्स (7 Series, 5 Series, 3 Series, iX1) की बिक्री में 187% की वृद्धि।

BMW 5 Series LWB बनी सर्वाधिक बिकने वाली सेडान।

🏆 BMW लक्ज़री क्लास की मजबूती:

Q1 में हर पांचवी कार लक्ज़री क्लास की रही।

BMW 7 Series और X7 ने अपनी लोकप्रियता बनाए रखी।

🛻 स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल्स (SAVs) में शानदार प्रदर्शन:

कुल बिक्री में 55% हिस्सा, 2,079 यूनिट्स की बिक्री।

BMW X1 बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SAV।

🏍️ BMW Motorrad:

1,373 बाइक की डिलीवरी।

G 310 RR सबसे पॉपुलर स्मार्ट-CC बाइक।

🚘 MINI:

150 यूनिट्स की बिक्री।

MINI Cooper S की बिक्री पिछले साल से दोगुनी हुई।

🏬 Retail.NEXT: भविष्य की रिटेलिंग का अनुभव:

नई डिज़ाइन, डिजिटल टूल्स और बेहतर ग्राहक अनुभव।

365.6 करोड़ रुपये का निवेश, Q2 2025 में 9 नए शहरों में विस्तार।

💰 BMW और MINI 360° फाइनेंसिंग:

‘BMW Smart Finance’ के तहत कस्टमर्स को लो EMI, गारंटीड बायबैक और अपग्रेड विकल्प जैसे बेनिफिट्स।

हर चौथी कार BMW India Financial Services के जरिए फाइनेंस की गई।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया का लक्ष्य भारतीय प्रीमियम ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करना है। भारत में 80+ टचपॉइंट्स के साथ यह ब्रांड लग्ज़री, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के मामले में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *