जयपुर. बीएमडब्ल्यू इंडिया ने सबसे बड़े अमेचर गोल्फ टूर्नामेंट-बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के भारत संस्करण का आयोजन किया। इस गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भारत के 11 शहरों में गोल्फ कोर्सेज पर किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप इंटरनेशनल में 50 से अधिक देशों के एक लाख अमेचर गोल्फर्स शामिल है और इसके अंतर्गत दुनियाभर के बेमिसाल गोल्फ कोर्सेज पर 800 से अधिक टूर्नामेंट्स खेले जा रहे हैं। यह एक एक्सक्लूसिव, इन्विटेशन-ऑनली इवेंट है। बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 में देश में मान्यता प्राप्त गोल्फ क्लब्स के सदस्य गोल्फर्स हिस्सा ले सकते हैं। बीएमडब्ल्यू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 की तीन श्रेणियां हैं, ए (12 साल तक के हैंडीकैप्स के लिए, बी (13-28 साल के हैंडीकैप्स के लिए) और लेडीज कैटेगरी (28 साल तक के हैंडीकैप्स के लिए)।
