जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल 1, 2024 आयोजित किया। जीएस एक्सपीरियंस राइडर्स के लिए बीएमडब्ल्यू मोटोराड की आइकनिक जीएस सीरीज की असाधारण कुशलता की खोज करने का बेमिसाल अवसर है, जो इसकी प्राकृतिक पथरीले भूभाग के लिए पूरी तरह अनुकूल है। इस विशिष्ट, द्विदिवसीय आयोजन में बीएमडब्ल्यू ऐडवेन्चर मोटरसाइकल्स के मालिकों के लिए विशेष रूप से तैयार पूर्व-निर्धारित ट्रेनिंग प्रो्रग्राम शामिल है। इस प्रोग्राम में मशहूर जीएस रेंज की विश्व-स्तरीय क्षमताओं का गहरा ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया। केवल बीएमडब्ल्यू जीएस मालिकों के लिए अभिकल्पित दो दिवसीय लेवल 1 प्रोग्राम से राइडर्स को ऑफ-रोड राइडिंग की बुनियादी बातों में महारत हासिल करने में मदद मिली। पहले दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम 650 सीसी और इससे अधिक वाली जीएस बाइक्स के बीएमडब्ल्यू जीएस मालिकों के लिए था। वहीं दूसरा दिन बीएमडब्ल्यू 310 जीएस राइर्डस के लिए था।
Tags BMW MOTOR BIKE NEWS IN HINDI bmw news bmw news for training programe bmw news in hindi
Check Also
फ्लाईट ने विंटर 2024 के लिए किया बैलीज़ कलेक्शन का लॉन्च
आराम और फैशन का बेहतरीन संयोजन जो इस सीज़न आपको गर्माहट के साथ आकर्षक लुक …