नई दिल्ली. पहली बीएमडब्ल्यू आईएक्स को भारत में लॉन्च किया गया। बीएमडब्ल्यू आईएक्स वाहन बीएमडब्ल्यू ग्रुप की नई टेक्नोलॉजी फ्लैगशिप है। आईएक्स प्रथम बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव वेहिकल का प्रतीक है। विक्रम पावाह, प्रेसीडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि, बीएमडब्ल्यू आईएक्स को 1,15,90,000 करोड़ रुपए की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया गया है। पहली बीएमडब्ल्यू आईएक्स मटैलिक पेंटवर्क्स मिनरल वाइट, फाइटॉनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और सॉफिस्टो ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
