सोमवार, अप्रैल 07 2025 | 03:06:38 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, ये है कीमत

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, ये है कीमत

नई दिल्ली। भारत में फेसलिफ्टेड बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी पूरे भारत में एक्स शोरूम कीमत 1.22 करोड़ रुपए है। इसके तीन डीजल और दो पेट्रोल पॉवर्ड वर्जंस हैं। पेट्रोल पॉवर्ड में एक प्लगइन हाईब्रिड मॉडल भी है। तीन ट्रिम पैकेजेज डीपीई, डीपीई सिग्नेचर और एम स्पोर्ट भी हैं। डीजल पॉवर्ड वर्जंस डीपीई, डीपीई सिग्नेचर या एम स्पोर्ट ट्रिम में हो सकते हैं, जबकि 740एलआई सिर्फ डीपीई सिग्नेचर ट्रिम में अवलेबल है।

फेसलिफ्टेड बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज पिछले साल अनवील्ड की गई थी और यह जर्मन ऑटोमेकर की फ्लैगशिप सिडान के लिए मिड लाइफ अपडेट है। इस मिड लाई अपडेट की हाईलाइट्स में नए बंपर्स, लेजर हैडलैम्प्स और एक मैसिव किडनी ग्रिल है। इनसाइड में बीएमडब्ल्यू के लेटेस्ट आईड्राइव सिस्टम के साथ होस्ट ऑफ न्यू ट्रिम ऑप्शंस हैं।
स्टैंडर्ड के रूप में एवरी वर्जन में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोलस्ट्री, इलेक्ट्रिक सीट्स विद कोल्ड एंड हॉट मैसेज फंक्शन और एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर हैं। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की सीधी टक्कर मर्सिडीज बेंज एस क्लाक, जगुआर एक्सजेएल, अपकमिंग न्यू जनरेशन ऑडी ए8एल और मासेराती क्वाट्रोपोर्टे से होगी।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *